Thursday, January 3, 2019

बेगूसराय के दबंग दुकानदारों की पिटाई में 4 लोग घायल

बेगूसराय में एक बार फिर दबंग दुकानदार का कहर देखने को मिला. जहां एक ही परिवार के 4 लोग की जमकर पिटाई की गई. पिटाई के बाद चारों व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के चट्टी रोड का बताया जा रहा है. दीपक कुमार का चट्टी रोड स्थित दुकानदार से सब्जी की कीमत को लेकर कहासुनी हुई .फिर बाद में दुकानदारों ने दीपक को पहले जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद दीपक ने घर फोन किया तो मौके पर भाई पिता भी पहुंचे. तो दुकानदारों ने उनको भी जमकर पिटा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दीपक का यह भी आरोप है कि दुकानदार के द्वारा तलवार, लाठी डंडा से हमला किया था. जिससे वे लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2F5iH29

0 comments: