
दिल्ली एनसीआर में लूट की बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का मेरठ पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 4 सदस्य धर दबोचा है. जिनके कब्जे से पुलिस ने लूट की गाड़ियां और कुछ सामान बरामद किया है. मेरठ के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली हौज खास इलाके में बीस लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले इसी गिरोह के सदस्य हैं. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा में भी कार लूट की वारदात को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि यह लोग हाईवे पर लिफ्ट मांगने के बहाने कार रुकवाते हैं और फिर ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर लूट की वारदात को अंजाम दे देते हैं.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2QSOCbB
0 comments: