
बिहार के मधुबनी ज़िले में समाज के ठेकेदारों यानी दबंगों ने एक ऐसी करतूत की जिसकी खबर आग की तरह फैल गई. इन दबंगों ने ज़बरदस्ती कर एक युवती की शादी उसके ससुर के साथ ही करवा दी. यही नहीं, इन लोगों ने इस हरकत का एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो के बाद पुलिस और प्रशासन सवालों के घेरे में आ गए हैं और अब इस मामले में जांच शुरू हुई है. कैसे करवा दी गई ससुर—बहू की शादी और किसने की ये करतूत? पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2BEnm77
0 comments: