
आगरा में जीआरपी ने एक शातिर मोबाइल चोर गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग ने एक नामी कंपनी के ट्रक से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था. केंट स्टेशन जीआरपी ने ये गैंग पकड़ा है. इस गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार किए हैं. दरअसल अमेजन कंपनी के ट्रक में सामान लद कर जयपुर से एक वेयर हाउस से दूसरे वेयर हाउस जा रहा था. ट्रक में इलेक्ट्रॉनिक लॉक लगा होता है. बदमाशों ने लॉक को तोड़कर ट्रक में रखे 28 मोबाइल चोरी कर लिए. इस कांड में मास्टर माइंड पकड़ा गया जीतू है. जीतू इलेक्ट्रॉनिक का मैकेनिक है. जिसने लॉक को तोड़ा और उसके बाद फिर से लॉक किया था.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Rlf79R
0 comments: