
वैशाली शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी. हालांकि, इस दौरान युवक बाल बाल बच गया. वहीं, आरोपी युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि लावापुर निवासी सुमित कुमार उर्फ छोटू कुमार भोज में शामिल होने के लिए जा रहा था. इसी दौरान हसनपुर पंचायत चौक पर पहले से घात लगाए सूरज कुमार ने सुमित को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2OIOoPk
0 comments: