
सहरसा में इन दिनों रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रिश्वत की मांग कर रहे अधिकारी नवहट्टा अंचल कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात हैं. कहा जा रहा है कि कर्मचारी जमीन सम्बंधित काम को करवाने के लिए घूस की रकम मांग रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स जमीन सम्बंधी काम को करवाने के लिए उन्हें पैसे दे रहा है. उसके हाथ में 50 रुपए का नोट है. जबकि अधिकारी अनिल चौधरी 50 रुपए लेने से मना कर रहा है. इसके एवज में वह ज्यादा रकम की डिमांड कर रहा है. वहीं, शख्स कहता है कि वह गरीब है और उसके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं. आखिर में साहब 50 रुपए का ही नजराना कबूल कर लेते हैं. फिलहाल, लिपिक अनिल चौधरी को जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2DzI6R5
0 comments: