Monday, November 5, 2018

VIDEO : स्वाथ्य विभाग के कर्मियों के लिए वेक्टर बोर्न डिजीज पर हुई कार्यशाला

वेक्टर बॉर्न रोग से लड़ने के लिए देवघर जिला स्वास्थय प्रशासन ने कमर कस ली है. शनिवार देवघर सीएस कार्यालय सभागार में वैसे कर्मियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जो वेक्टर बॉर्न डिसीज विभाग से जुड़े हैं. इनके अलावा जिला नगर निगम और नगर पालिक के सफाई सुपरवाईजर भी कार्यशाला में शामिल हुए. इस मौके पर न्यूज18 से देवघर सीएस ने कहा कि इस कार्यशाला का यही उद्देश्य है कि डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, जापनीज बुखार जैसे रोगों को पनपने से पहले पहचान हो सके और जल्द इलाज शुरु किया जा सके. वहीं देवघर जिले में डेंगू के प्रकोप पर कहा कि अब तक जितने भी मरीजों में लक्षण पाए गए उनमें से केवल 8 में रोगियों में डेंगू साबित हुआ. इसमें दो चार ही वैसे देवघर जिला के स्थानीय है जिन्हें इलाज के लिए रिम्स भेजा जा चुका है. डेंगू के लक्षण वाले जितने भी मरीज का रिपोर्ट देवघर सदर अस्पताल में हुआ उनमें सभी अन्य राज्यों से आते रहे हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2zsJG2s

0 comments: