
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वॉयर में 144वीं कसम परेड का आयोजन किया गया. नव प्रशिक्षित जवानों ने शनिवार को देश सेवा के लिए सब कुछ त्याग कर देने की शपथ ली. कसम परेड में रेजिमेंट के 142 नव प्रशिक्षित रंगरूटों ने शपथ लेकर पंजाब रेजिमेंट के सिपाही का दरजा हासिल किया. कसम परेड समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के ब्रिगेडियर संजीव सोनी थे. जवानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने नव प्रशिक्षित जवानों को पंजाब रेजिमेंट का हिस्सा बनने पर बधाई दिया. उन्होंने कहा कि हमें एक जुट होकर भारतीय सेना के शान को ऊपर उठाने के लिए कड़ी मेहनत, सच्ची लगन, वफादारी व दृढ़ निश्चय के साथ काम करना है. इससे पहले ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने खुली जिप्सी पर परेड का निरीक्षण किया. नव प्रशिक्षित जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज व रेजिमेंटल ध्वज को साक्षी मान कर तथा गुरुग्रंथ साहिब व श्रीमद भागवत गीता को स्पर्श कर देश पर सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली. शपथ लेने के बाद किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में नव प्रशिक्षित जवानों ने पंजाब रेजिमेंट के मिलिट्री बैंड के सुमधुर धुन पर आकर्षक परेड की. परेड की सलामी ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने ली. कसम परेड देखने के लिए सरकारी स्कूल व केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्र भी किलाहरी ड्रिल स्क्वॉयर पहुंचे थे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवान पुरस्कृत किए गए.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PBmLwc
0 comments: