
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारीबाग शहर से 10 किमी दूर स्थित राज्य के एकमात्र नरसिंह मंदिर में आज भगवान नरसिंह का हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इस क्रम में लोगों ने यहां के प्रसाद के रुप में ईख की खरीदारी की और मेले का लुत्फ उठाया.हजारीबाग के कपरियांवा स्थित राज्य का एकलौता नर्सिंह मंदिर में कार्तिक पुर्णीमा के मौके पर काफी तादात में श्रद्धालुों ने पहुंच कर पूजा अर्चना की. यहां से गन्ना और गेंदा फुल को प्रसाद के रुप में घर ले जाते हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी यहां पहुंचे और भगवान का दर्शन किए. उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच महाभोग के रूप में खिचड़ी और गरीबों के बीच कंबल का वितरण किए. पुजारी ने बताया कि इस नरसिंह भगवान के एकमात्र मंदिर में ईख के प्रसाद का महत्व है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2DSSKCD
0 comments: