Sunday, November 25, 2018

VIDEO : रांची के साई मंदिर पुंदाग के स्थापना दिवस पर उत्सव

साई मंदिर पुंदाग में आज उत्सव का नजारा दिखा. सातंवे स्थापना दिवस को लेकर जहां मंदिर और चावड़ी में विशेष पूजा अर्चना और भजन का आयोजन किया गया वहीं पूरे मंदिर को सजाया संवारा गया. अहले सुबह से मंदिर में आरती, भजन और पूजा अर्चना का दौर जारी रहा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु साईं मंदिर पहुंच रहे हैं. भक्तों की मानें तो साईं के दरबार में उनकी सभी मन्नतें पूरी होती हैं. आज कार्तिक पुर्णिमा के साथ-साथ मंदिर का स्थापना दिवस है. ऐसे में यहां आने पर एक अजीब शांति और सुख मिलता है. गौरतलब है कि आज ही के दिन सात साल पहले साईं मंदिर पुंदाग में चावड़ी की स्थापना हुई थी.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2S9JD3n

Related Posts:

0 comments: