Wednesday, November 7, 2018

VIDEO : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में छात्राओं ने की नाटक 'महिषासुर वध' की जीवंत प्रस्तुति

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में बीते रात तीन दिवसीय सेमिनार का समापन हो गया. ये सेमिनार गांधी जी को समर्पित रहा. कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं ने नाटक 'महिषासुर वध' की जीवंत प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया. इस कार्यक्रम के लिए वीमेंन कॉलेज में लगभग एक माह से तैयारी की जा रही थीं. छात्राओं ने विशेष तैयारी के साथ इस तीन दिवसीय समारोह में अपनी भागीदारी की. सेमिनार के सत्रों के दौरान जहां महात्मा गांधी के शिक्षा, समाज, देश और महिलाओं के विषय में जो विचार हैं, उनको विस्तार से विभिन्न सत्रों में प्रस्तुत किया गया. अंतिम दिन छात्राओं ने देवी दुर्गा के विभिन्न शक्ति रूपों को दर्शाने वाले नाटक की प्रस्तुति की तो अतिथियों के साथ तमाम शिक्षक वर्ग ने भी उनके अभिनय और प्रस्तुति की खुल कर तारीफ की. इस अवसर पर सबने एक दूसरे को धनतेरस और दीपावली की बधाई दीं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Qly1Kj

Related Posts:

0 comments: