Wednesday, November 7, 2018

VIDEO : नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, चार वाहनों में लगाई आग

लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. दो स्थानों पर कुल चार वाहनों में आग लगा दी. पहली घटना डूमारो पंचायत अंतर्गत बरवा टोला गांव के समीप बन रहे सड़क निर्माण कार्य स्थल पर रविवार की दोपहर बाद सःशस्त्र नक्सली पहुंचे. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को धमकी दी, उसके बाद पोकलेन समेत हाइवा व डंपर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. दूसरी घटना लाधुप पंचायत का आरा गांव में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण द्वारा पुलिया निर्माण कार्य में लगे जेसीबी व समीप में खड़ी एक बोलेरो को आगजनी कर नष्ट कर दिया. यहां ढोटी गांव से मडमा गांव तक सड़क निर्माण कार्य जारी है. माओवादियों द्वारा अंजाम दी गई इन घटनाओं के बाद दीपावली के पूर्व इस घटना से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्ची छोड़कर मनमानी करने वाले ठेकेदारों को चेताया है. सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव, पुलिस निरीक्षक मोहन पांडे सदल बल घटनास्थल पहुंचे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव ने कहा कि दो-दो वाहन जलाए गए हैं. संवेदक का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है. दूसरे घटनास्थल के समीप भी पर्चा छोड़ा गया है. घटना में 20 से 30 की संख्या में नक्सली मौजूद थे. यहां कार्य कर रहे मजदूर मुंशी व जेसीबी चालक के साथ मारपीट भी की गई इसके बाद मजदूर वहां से भागने लगे.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2D3FkCl

Related Posts:

0 comments: