Thursday, November 8, 2018

VIDEO: बचपन की याद दिलाते हैं बच्चों के बनाए ये मिट्टी के घर

क्या आपने कभी बचपन में दीपावली के घर बनाए हैं, अगर हां तो झारखंड के इन बच्चों की दीपावली की तैयारियों को देखकर आपको अपना बचपन याद आ जाएगा. मिट्टी और ईंट से बने इन छोटे-छोटे घरों को बनाने के लिए बच्चे कई दिन से लगे रहते हैं. घर बनाने के बाद बच्चे रंग-रौगन कर इन घरों को सजाते भी हैं. आज ये बच्चे अपने बनाए हुए घरों में दीए जलाएंगें. बता दें कि दीपों के त्योहार दीपावली की तैयारीयां अंतिम दौर में है. इस दौरान सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखने को मिल रहा है. बच्चे दीपावली पर खुशियों का दीप जलाने और आतिशबाजी के लिए तैयार हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QoOqxn

0 comments: