
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास तीन दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर में हैं. बुद्धवार को दौरे के दुसरे दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के टेल्को स्थित घोड़ाबांधा आवास पहुंचे, जहां वे परिवार के काली पूजा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अर्जुन मुंडा के परिवार से मिलने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र बिरसानगर का भी दौरा किया. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले कई छठ घाटों का भी रघुवर दास ने निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की और छठ की तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि इस छठ घाट पर छठ पूजा के दौरान मुख्यमंत्री खुद मौजूद रहतें है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2SU60LA
0 comments: