Tuesday, November 6, 2018

VIDEO : रांची में भाजपा के ओबीसी मोर्चा का ब्लड डोनेशन कैम्प

राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार को ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. भाजपा के ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित इस कैम्प में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के अलावा कई नेता ने भाग लेकर आयोजकों का उत्साह बढ़ाया. इस अ‌वसर पर कई लोगों ने ब्लड डोनेट किया. जयंत सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि उनकी पार्टी देश के लिए हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार है तो उनके कार्यकर्ता भी रक्तदान के रूप में इसमें भागीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रक्तदान का महादान है और इसका बहुत बड़ा महत्व है कि आप के रक्त से किसी एक दूसरे और अंजान व्यक्ति को नया जीवन मिलता है. इस अवसर मौजूद कार्यकर्ताओं ने अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे शिविर लगाने के साथ सरकार की जारी तमाम स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि जब-जब देश को उनके रक्त की जरुरत होगी, वह देते रहेंगे.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2RBCc4B

0 comments: