
राजधानी रांची के दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल के विवेकानंद सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय कक्षा के नन्हे छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति द्वारा पर्यावरण की रक्षा और पुस्तकों के महत्ता का संदेश दिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने शिरकत की. उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति एवं उनकी प्रतिभा पर प्रसन्नता व्यक्त की. इस अवसर पर बच्चों को सम्मानित भी किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए उनको पढ़ाई के साथ खेलकूद और विभिन्न प्रतियगिताओं और कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए. वहीं स्कूल प्रिंसिपल राम सिंह ने इस अवसर पर सभी को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दीं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PHxDZp
0 comments: