Wednesday, November 14, 2018

VIDEO : भक्तिमय वातावरण में मंत्रोच्चारण के साथ अस्ताचल भगवान भास्कर को दिया अर्घ्‍य

महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार को नहाय खाय और सोमवार को खरना पूजा संपन्‍न होने के बाद मंगलवार को घाटशिला अनुमंडल के सुवर्णरेखा नदी घाट समेत विभिन्न छठ घाटों पर भक्तिमय वातावरण में मंत्रोच्चारण के साथ अस्ताचल भगवान भास्कर को अर्घ्‍य दिया गया. घाटशिला के मउभंडार नदी घाट, गोपालपुर सुर्य मंदिर नदी घाट, अमाईनगर नदी घाट, राजिस्टेट नदी घाट समेत मुसाबनी कंपनी तालाब में हजारों की संख्या में छठ वर्तियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्‍य दिया गया. मुसाबनी कंपनी तालाब में हो रही छठ पूजा में घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू , पूर्व विधायक रामदास सोरेन उपस्थित हो कर श्रद्धालुओं से भेंट की. छठ पूजा कमेटी की ओर से छठ घाट पर विशेष व्यवस्था की गई थी. बिजली, पानी समेत छठ वर्तियों के लिए अन्य सुविधा का ख्याल रखा गया था. छठ कमेटी के द्वारा छठ पूजा देखने आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में ठेकुआ बनाया गया जो कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद दिया जाएगा. छठ घाट की साफ-सफाई के साथ-साथ विद्युत सज्जा की भी बेहतरीन व्यवस्था कमेटी द्वारा की गई. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए यहां दतमन, चाय आदि की भी व्यवस्था की गई .कंपनी तलाब छठ पूजा कमेटी के अध्यक्ष गणेश प्रसाद, महासचिव सत्या तिवारी सहित कमेटी के सभी लोग इस आयोजन की सफलता में जोर शोर से जुटे हैं.छठ पूजा के मौके पर घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू ने अपने फंड से मुसाबनी कंपनी तलाब में छठ घाट का शिलान्यास भी किया.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PTWlG4

0 comments: