Wednesday, November 14, 2018

VIDEO : रांची में छठ पर्व पर मुस्लिम बहुल इलाके में की गई सजावट

राजधानी रांची में आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को आपसी भाई-चारे के माहौल में मनाया गया. शहर के मुस्लिम बहुल इलाक़ा लेक रोड में भाई-चारे की उम्दा मिसाल देखने को मिली. आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी रांची के लेक रोड यानि शहर के मेन रोड से बड़ा तालाब से जोड़ने वाली सड़क को बड़े ही खुबसूरत अंदाज़ में सजाया गया है. हिंदू भाईयों के इस कार्य में मुस्लिम भाईयों ने भी सहयोग दिया. ग़ौरतलब है कि शहर के बीचो-बीच इस सड़क के दोनों ओर व्यापारिक संस्थान के साथ-साथ रिहाईशी मकान भी हैं. इस मुस्लिम बहुल इलाक़े में हर त्यौहार आपसी भाई-चारे के माहौल में मनाया जाता रहा है. छठ के अवसर पर हिंदू भाईयों को सहयोग करके स्थानीय मुस्लिम भाईयों को बेहद प्रसन्नता होती है. भारतीय संस्कृति की एक ख़ासियत है कि हर त्योहार को यहां के लोग श्रद्धा और भाई-चारा के साथ मनाते हैं. छठ महापर्व भी इसकी एक मिसाल है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2DlidmQ

Related Posts:

0 comments: