
पलामू में शराब माफियाओं के खिलाफ उत्पाद विभाग ने की बड़ी कार्रवाई की. शनिवार को की गई इस छापामार कार्रवाई में छतरपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनडीह, खोड़ी व नावा बाजार थाना क्षेत्र के भलहीटोला में उत्पाद विभाग की टीम ने कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. मौके से 70 लीटर जुलाई शराब व 410 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया. उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से यह कार्रवाई करते हुए वहीं पांच शराब विक्रेताओं के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई. छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है लेकिन जब-जब ऐसी कार्रवाई होती है, उसके कुछ समय बाद ही थोड़ा स्थान बदल कर यह लोग फिर से यह काम शुरू कर देते हैं. महुआ की बनाई इस शराब में यह लोग उसकी तेजी बढ़ाने को खतरनाक एल्कोहल का भी इस्तेमाल करते हैं. कभी कभी फार्मूला में गड़बड़ी हो जाती है तो दर्जनों लोग मर जाते हैं. कम साधनों से कच्ची श
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2DsAYF6
0 comments: