Thursday, November 29, 2018

VIDEO: मानगो दंगा मामले के आरोपी जकी अजमल को न्यायालय ने पुलिस रिमांड में भेजा

झारखंड के जमशेदपुर जिले में मानगो दंगा मामले के आरोपी जकी अजमल सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया. न्यायालय ने फिलहाल सोनू (आरोपी) को पुलिस रिमांड में भेज दिया है. मुस्लिम एकता मंच द्वारा पिछले वर्ष विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, जिस दौरान मानगो में दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया गया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने मुस्लिम एकता मंच के कई नेताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कई लोगों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया था. मामले में फरार चल रहे जकी अजमल सोनू को गुप्त सूचना के आधार पर टाटा मेन हॉस्पिटल से बीती रात गिरफ्तार किया गया था, जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2r6RmUo

Related Posts:

0 comments: