Thursday, November 29, 2018

VIDEO: AISFA की ओर से जामताड़ा में होगा राष्ट्रीय आदिवासी लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन

झारखंड के जामताड़ा में आगामी 8 और 9 दिसंबर को एआईएसएफए की ओर से लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन होगा. ये आयोजन जुलाडीह के नवनिर्मित न्यू टाउन हॉल में होगा, जिसमें खुद मुख्यमंत्री और मंत्री अमर बाउरी शिरकत करेंगे. आयोजन में संथाली, खोरटा, नागपुरी समेत अन्य जनजातीय भाषाओं की फिल्मों का प्रदर्शन होगा. अकेले जामताड़ा से 7 फिल्मों का नामांकन किया गया है. प्रथम स्थान पर आने वाली फिल्म को 20 हजार, दूसरे स्थान वाली फिल्म को 15 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाली फिल्म को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. एआईएसएफए के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने जमशेदपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है. गौरतलब है कि एआईएसएफए की ओर से लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन अब तक जमशेदपुर और दुमका में हो चुका है. वहीं पहली बार जामताड़ा में ऐसा आयोजन हो रहा है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2FOyTWP

Related Posts:

0 comments: