
झारखंड के गोड्डा जिले में उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन को बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली, जब टीम ने पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के नीमझर गांव में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की. दरअसल अवैध बालू के उठाव को लेकर एसडीएम फुलेश्वर मुर्मू छापेमारी में भ्रमण पर थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि नीमझर गांव में विजय भगत द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का धंधा किया जा रहा है. इस पर उत्पाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग ढाई सौ कार्टन शराब जब्त की गई. हालांकि आरोपी विजय भगत भागने में सफल हो गया. वहीं पुलिस ने मौके से एक मारुति वैन जब्त की. फिलहाल पुलिस शराब को जब्त कर आरोपी की तफ्तीश में जुट गई है. (गोड्डा से अजीत कुमार की रिपोर्ट)
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PCwPFW
0 comments: