Wednesday, November 7, 2018

VIDEO : दुर्घटना में बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने लगाया 12 घंटे तक जाम

पाकुड़ में सोमवार की शाम को ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. परिजनों को किसी तरह की पूछ पुलिस प्रशासन से नहीं हुई तो ग्रामीणों ने शव रख सड़क जाम कर दिया ताकि जिला प्रशासन नींद से जागे. 12 घंटे से अधिक समय तक रोड जाम रहा तब अधिकारी पहुंचे. मामला नगर थाना के कुड़ापाड़ा मोहल्ले का है. ग्रामीण और परिजनों ने पाकुड़ कोटालपोखर रोड को जाम कर दिया और मृत बच्चे के परिवार के लिए मुआवजा की मांग करने लगे. बीते सोमवार के रात की यह घटना है. सड़क को जाम किए जाने से वाहनों की लम्बी कतार लग गई, सूचना मिलते ही एसडीओ जितेन्द्र देव ने सीओ और थाना प्रभारी को मौके पर भेजा. सीओ और थाना प्रभारी ने पीड़ित परिजनों को दस हजार रुपया दिया. इसके बाद सड़क से जाम को हटाया गया. सीओ ने आश्वसन दिया है कि सरकार के नियमानुसार पीड़ित परिजनों को अन्य हर संभव सहयोग किया जाएगा.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2D6VXNu

Related Posts:

0 comments: