
विजया दशमी के मौके पर देवघर में भी पूजा पंडालों में सिंदूर खेला देखने को मिला है. देवघर परिसदन भवन के समीप स्थित स्वास्तिका पूजा पंडाल में बंगला भाषी महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से सिंदूर खेलती नजर आईं. इस मौक पर महिलाओं ने एक दूसरे को जहां सिंदूर लगाया, वहीं इससे पहले देवी मां की भी विधिवत पूजा अर्चना कर अपने सुहाग से लेकर पूरे परिवार की सलामती और खुशहाली की मंगलकामना की. वेदी पर बैठी देवी के सर तक महिलाएं सुगमत से पहुंच सकें, उसके लिए इसके पूजा समिति की ओर एक सीढ़ी की भी व्यवस्था की.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2q0GI0R
0 comments: