Saturday, October 20, 2018

VIDEO : दुमका में मां दुर्गा की विदाई के साथ दशहरे की रही धूम

उपराजधानी दुमका में विजयादशमी पर काफी धूम मची रही. परंपरा के अनुसार शनिवार को दशहरा के दिन मां दुर्गा की विदाई के समय सुहगन महिलाएं मां को सिंदूर चढ़ाती हैं. एक तरफ जहां नम आंखों से मां की विदाई की जाती है वहीं दूसरी ओर सुहागन महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं जिसे सिंदूर खेला कहा जाता है. महिलाएं मां दुर्गा से अखंड़ सौभाग्यवती होने की कामना करती हैं. इस अवसर पर अपने पतियों की दीर्घ आयु और परिवार के साल भर खुशहाल जीवन की कामना की जाती है. इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से संबंध रखने वाले लोगों के पंडालों में उनके यहां की अलग-अलग संस्कृति और विभन्न तरीकों से पूजा पाठ की झलक देखने को मिलती है. हर विधि विधान के पीछे एक ना एक पौराणिक कथा होती है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NPDYNx

0 comments: