
झारखंड हाइकोर्ट परिसर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. हाइकोर्ट के ह्वाटहॉल में हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने इसका उद्घाटन किया. उनके अलावा कई न्यायाधीश इस शिविर में मौजूद थे. रक्तदान करने वालों में हाइकोर्ट के न्यायाधीश, न्यायायुक्त और हाइकोर्ट के कर्मी यानि सभी वर्ग के लोग शामिल रहे. इस अवसर पर जस्टिस आनंद सेन ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान करने से शरीर को बीमारियों से निजात मिलती है. इसलिए रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है. किसी एक व्यक्ति के रक्तदान से किसी दूसरे व्यक्ति का जीवन बच सकता है. इस तरह से समाज सेवा के साथ पुण्य का भी काम है.यह मेगा रक्तदान शिविर झारखंड हाइकोर्ट एम्पलायज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड रांची और झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाईटी से सहयोग से आयोजित किया गया था. रक्तदान शिविर में लगभग 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2y75mRV
0 comments: