Sunday, October 7, 2018

पुलिस की मदद से गर्भवती युवती की प्रेमी से कराई शादी

जमशेदपुर के उलीडिह थाना क्षेत्र स्थित रोड नबंर चार की रहने वाली युवती को इंसाफ मिला है. आरोपी प्रेमी दो साल से उससे शारीरिक संबंध बनाए था. इसके कारण युवती को इस समय पांच माह का गर्भ था. युवती को शादी का झांसा देकर शरीर का भोग करने वाला युवक गर्भ ठहरने की बात सुनते ही भागने लगा. पुलिस ने युवक की उसी युवती से शादी कराई.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2y5B69X

0 comments: