
मथुरा में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टेंपो की भिड़त में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. हादसा कोसीकला के एनएच 2 हाइवे रेलवे पुल का है. यहां औरैया से गुड़गांव जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि भीतर बैठे दो युवकों सर्वेश और गिरेन्द्र बाबू की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति सरोवर सिंह टेंपो के भीतर फंस गया. दुर्घटना से आसपास जमा लोगों ने किसी तरह से घायल को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि टेंपो में सवार युवक औरैया के रहने वाले हैं, जो गुड़गांव में टेंपो चलाया करते थे. (रिपोर्ट- नितिन गौतम)
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2QWggB3
0 comments: