Tuesday, October 23, 2018

VIDEO: सरकारी दफ्तरों के बोर्ड पर दिखने लगा है बदला हुआ नाम प्रयागराज

संगम नगरी इलाहाबाद का बदला हुआ नाम प्रयागराज अब सरकारी दफ्तरों के बाहर दिखने लगा है. सोमवार को सरकारी दफ्तरों के बोर्ड पर इलाहाबाद की जगह प्राचीनतम नाम प्रयागराज लिखा पाया गया. बताया जाता है कि जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित आफिसों के बाहर लगे बोर्ड में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने की शुरुआत हो चुकी है. पूरे मामले पर जिलाधिकारी का कहना है कि सभी विभागों के नाम बदलने के लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही शहर के सभी सरकारी दफ्तरों के बोर्ड से इलाहाबाद का नाम हटाकर प्रयागराज कर दिया जाएगा. डीएम ने बताया कि इलाहाबाद का नाम जितने भी पुराने दस्तावेजों और पहचान पत्रों में लिखे हुए हैं वे सभी मान्य होंगे, लेकिन अब जारी होने वाले सभी दस्तावेजों में जिले का बदला हुआ नाम प्रयागराज ही दर्ज होगा.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2POZVOt

0 comments: