
कन्नौज शहर नगरपालिका में 10 लाख रुपए के घोटाले का मामला उजागर हुआ है. सदर नगरपालिका के सभासदों ने ईओ और पालिकाध्यक्ष पर रकम का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है. सभासदों ने डीएम को ज्ञापन देकर घपलेबाजी के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की हैं. सभासदों का कहना है कि पालिका ईओ चैयरमैन ने सांठगांठ कर स्ट्रीट लाइट टाइमर खरीद में 10 लाख 66 हजार रुपए का घपला किया है. सभासदों के मुताबिक शहर की स्ट्रीट लाइट में टाइमर सिर्फ कागजों में है. सभासदों की मानें तो अब तक नगरपालिका में खरीद के नाम पर 1 करोड़ रुपए का घपला हो चुका है. उनका कहना है कि बोर्ड की बैठकों में प्रस्ताव पास कर बजट निकाल लिया जाता है, लेकिन जमीनी हकीकत प्रस्ताव से बहुत दूर होती है. सभासदों ने डीएम से पूरे घपले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2CZ6F9A
0 comments: