
शराबबंदी कानून ने बिहार में पुलिसवालों को पैसे कमाने का नया जरिया दे दिया है. इस कानून की आड़ में वे शराब माफिया से डील करके मोटी कमाई कर रहे हैं. कमाई करने के इस नायाब तरीके का खुलासा यह वीडियो करता है. मामला राजधानी पटना का है. यहां के जक्कनपुर थाने के क्विक मोबाइल का जवान रवि रंजन शराब माफिया से 20 हजार रुपये मांग रहा है. इसका ऑडियो वायरल हो गया है. इस ऑडियो से पटना पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों में खलबली मच गई है. आलाधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मी रवि रंजन को आनन-फानन में गिरफ्तार कर लिया है. ऑडियो से स्पष्ट है कि इस मामले में कई पुलिसकर्मी शामिल हैं. लिहाजा देर रात से ही दूसरे पुलिसकर्मियों की गिराफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2O5ZVYu
0 comments: