Thursday, October 25, 2018

'द्विअर्थी गीत गाकर कुछ गायक भोजपुरी भाषा को कर रहे हैं खराब'

भोजपुरी लोक गायक भरत शर्मा व्यास ने वृहस्पतिवार को कहा कि जब से भोजपुरी गीतों में अश्लीलता पर गायन शुरू किया गया है, तब से उन जैसे पारंपरिक लोक गायकों ने अपने आप को किनारा कर लिया. उन्होंने कहा कि चंद आर्थिक लाभ और जल्दी लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ गायक द्विअर्थी गीत गाकर भोजपुरी जैसी मीठी भाषा को खराब कर रहे हैं. बता दें कि भरत शर्मा व्यास ने रोहतास जिले के परमेश्वरपुर कुटीधाम में आयोजित पयहारी आश्रम के वार्षिकोत्सव समारोह में ये बातें कहीं. इस मौके पर उन्होंने भोजपुरी के कई मशहूर गाने भी गाए.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2yx7YsH

0 comments: