Saturday, October 6, 2018

VIDEO : वित्त रहित शिक्षक संघ के बैनर तले मांगों को लेकर सीएम आवास घेरने का प्रयास

वित्त रहित शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश भर से आए वित्तविहीन विद्यालय के हज़ारों शिक्षक शुक्रवार को अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर मोराबादी से मुख्यमंत्री आवास घेरने जुलूस के रूप में निकले. इस दौरान शिक्षकों और पुलिस के साथ हल्की नोकझोंक और धक्कामुक्की भी देखने को मिली.राजधानी के मोराबादी मैदान स्थित गांधी मैदान से शिक्षकों का जुलूस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकला. पुलिस प्रशासन ने भी शिक्षकों के इस हुजूम को देखते हुए काफी चाक-चौबंद व्यवस्था की थी. शिक्षक 2004 की नियमावली के तहत अनुदान राशि की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार की तरफ से जो बजट वित्त रहित विद्यालयों के लिए 2017-18 में प्रस्तावित किया था, वो काफी कम था. वहीं शिक्षक वित्तरहित शिक्षा नीति को अविलंब समाप्त करना आदि अहम मांगें हैं. इस घेराव कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए वित्त रहित स्कूल कॉलेजों के अलावा संस्कृत विद्यालय और मदरसे के शिक्षक भी शामिल हुए वाहीन प्रशासन भी किसी भी अव्यवस्था से निबटने को लेकर पूर्णतः मुस्तैद दिखे.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2CxgCLg

0 comments: