
पांच दिनों तक चलने वाले एक्सपो का उद्घाटन रांची के मोराबादी मैदान में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के हाथों किया गया. जेसीआई रांची के द्वारा इस मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश विदेश की कंपनियों के स्टाल सज धज कर रांची वासियों की मेजबानी को तैयार हैं. एक्सपो का उद्घाटन राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर और गुब्बारे उड़ा कर किया. उन्होंने कहा कि रांची वासियों को एक छत के नीचे सारी चीजों को देखने और खरीदने का मौका मिलेगा. वहीं जेसीआई के अध्यक्ष ने बताया कि इस एक्सपो में अफगानिस्तान, टर्की सहित देश-विदेश के कई स्टॉल हैं. करीब 300 स्टॉल लोगों के लिए हैं तो वहीं बेहतरीन फ़ूड कोर्ट भी लोगों का मन मोह लेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों का उद्देश्य एक से दूसरे राज्यों की खान-पान, संस्कृति से अपने स्थानीय लोगों को परिचित कराने के साथ व्यापार के नए स्त्रोत तलाशना भी है. उन्होंने आशा जताई कि स्थानीय जनता मेले में आकर इसे भरपूर कामयाब बनाएगी.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Nq7jh6
0 comments: