
झारखंड की राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में रावण दहन की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में रावण, कुभंकरण और मेघनाथ का वध किया जाएगा. पंजाबी और हिंदू बिरादरी द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में इस बार बाहर से आए कलाकार द्वारा प्रस्तुत महिषासुर मर्दिनी का नाट्य का मंचन होगा, जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. वहीं रावण दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. आयोजकों ने इस बार पूरे कार्यक्रम का लाईव मोरहाबादी मैदान में लगे विशाल एलईडी पर करने की बात कही है. रावण दहन को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह है. वे घंटों पहले वहां पहुंचकर सारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2CpeRyK
0 comments: