Monday, October 8, 2018

VIDEO: हजारीबाग के जर्जर सरकारी कार्यालय दुर्घटना को दे रहे हैं दावत

जिले में करोंड़ों रुपये के विकास की योजनाओं को मंजूर करने वाले अधिकारियों के खुद के कार्यालय विकास की राह जोह रहे हैं. हजारीबाग के जर्जर सरकारी कार्यालयों में अधिकारी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं. आए दिन कार्यालय की छत टूटकर गिरती रहती है. रविवार को भी प्रमंडलीय आरईओ कार्यालय के अंदर छत का पलस्तर गिरने की खबर आई. वहां काम कर रहे एक कर्मी की जान बाल- बाल बची. कार्यालय में बैठे बड़े बाबू के टेबल पर अचानक से छत का टुकड़ा गिरने से आसपास के लोग सहम गए. टेबल पर रखे कागजात बालू और सीमेंट के मलबे से ढ़क गए. बताया जाता है कि कार्यालय कई साल पुराना है, और पिछले कई सालों से मरम्मत भी नहीं हुआ है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PiJ3zo

Related Posts:

0 comments: