Monday, October 22, 2018

VIDEO: 3 बच्चों समेत पिता ने शारदा नहर में लगाई मौत की छलांग

लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को एक पिता अपने तीन मासूम बच्चों के साथ शारदा नहर में छलांग लगा दिया. गश्ती पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पिता को तो बचा लिया, लेकिन उसके तीनों मासूमों का कुछ अता-पता नहीं चला. हादसा शारदा नगर पुलिस चौकी के कबीर नगर गांव का है. नहर में लापता हुए तीनों मासूमों की पहचान 10 वर्षीय लड़की दुर्गा, 8 वर्षीय विक्रम और 5 वर्षीय लड़की नैंसी के रूप में हुई है. गोताखोरों द्वारा नहर से जिंदा बचाए गए पिता का नाम राकेश श्रीवास्तव बताया जा रहा है. आरोपी पिता अपने तीनों बच्चों को मेला दिखाने के बहाने घर से निकला था और मौका देखकर तीनों बच्चों समेत नहर में कूद गया. पुलिस लापता तीनों बच्चों को अभी भी गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश करवा रही है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2R4EpFC

Related Posts:

0 comments: