
अमरोहा जिले में मंगलवार को एक अनियंत्रित पिकअप ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकोंं की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. हादसा थाना सैदनगली इलाके के सकतपुर तिराहे पर हुआ. मृतक आपस में साले-बहनोई थे, जो बाइक से हसनपुर गये थे और रात करीब 8 बजे अपने घर लौट रहे थे तभी सकतपुर पाऊ के पास पिकअप ने उन्हें रौंद दिया. हादसे के बाद पिकअप एक खाई में फंस गई और पिकअप चालक ने मृतकों के शवों को बाग में छुपाकर वहां से फरार हो गया.पुलिस ने परिजनों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2q9MOw8
0 comments: