Monday, October 29, 2018

VIDEO: न्यूज18 की खबर के बाद लोगों ने की रघुवर पार्क और घाटों की सफाई

जमशेदपुर में एक बार फिर न्यूज 18 की खबर का असर देखने को मिला है. शहर में निजी संस्था एवं स्थानीय लोगों ने मिल कर बारिडीह स्थित रघुवर पार्क एवं स्वामी विवेकानंद घाट की सफाई की. लोगों ने छठ से पहले घाटों की युद्ध स्तर पर सफाई की है और घाट के आस-पास ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया है. लोगों का कहना है कि यहां कुछ लोग रात में शराब का सेवन करते हैं और बोतल घाट पर फेंक कर चले जाते हैं. लोगों का कहना है यहां पुलिस की चौकसी की भी मांग की है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की गई. आपको बता दें कि कुछ दिनों के बाद इन घाटों पर छठ का पर्व मनाया जाएगा, लेकिन फिर भी यहां सफाई नहीं की गई.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2OPwzmF

0 comments: