
झारखंड के पाकुड़ में जलापूर्ती योजना लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रही है. गांव में जलापूर्ति योजना के तहत मिनी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बना हुआ है, लेकिन फिर भी ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों को दो से तीन किलोमीटर तक पीने का पानी लाने के लिए जाना पड़ता है. छह माह जलापूर्ति के लिए बनाई गई पानी की टंकी से सप्लाई बंद है. टंकी बनने के बाद से ही इसकी मोटर खराब हो गई है. पाकुड़िया में दो लाख की आबादी है, जिनमें ज्यादातर आदिवासी समुदाय के लोग है. पाकुड़िया गांव में पानी सप्लाई के नाम पर सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर दिये, लेकिन ठेकेदार की मनमानी और गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से यह प्लांट बेकार हो गया है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2CKO68p
0 comments: