
गुजरात में उत्तर भारतियों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने केंद्र और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. बुधवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकार है, इसके बावजूद भी बिहारियों पर हमला किया जा रहा है. जान बचाने के लिए बिहारी भागकर बिहार आ रहे हैं. उदय नारायण ने कहा कि अब इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर के नाम पर उन्होंने कहा कि मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2OWlKyw
0 comments: