
समस्तीपुर के मथुरापुर ओपी पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ताड़ी दुकान से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने देशी पिस्टल, दो मैगजीन, सात जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के अनुसार मथुरापुर ओपी पुलिस को सूचना मिली थी कि कई अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए एक ताड़ी दुकान में इकट्ठा हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सारी गावं से एक कुख्यात अपराधी इंदु सदा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार इंदु सदा के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2NBJMd5
0 comments: