Mock Viper Snake: बिहार के इकलौते टाइगर रिज़र्व वाल्मीकि में सांपों की करीब 45 प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से कुछ बेहद विषैले और दुर्लभ हैं, तो कुछ विषहीन होने के बावजूद भी बेहद खास हैं.आज हम आपको एक ऐसे ही सांप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फ्रॉड की संज्ञा देना कहीं से भी गलत नहीं होगा. माइल्ड वेनेमस सांपों की श्रेणी में रहने के बावजूद भी इसने खुद को दुनिया के सामने ऐसे पेश किया है, मानों इससे गुस्सैल एवं ज़हरीला सांप पृथ्वी पर पैदा ही नहीं हुआ हो. जानकार बताते हैं कि ये ब्लफ मास्टर कोई और नहीं, बल्कि मॉक वाइपर है. रिपोर्ट- आशीष कुमार
from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/XhGR7HZ
Home
Bihar
बिहार Latest News
बिहार News
बिहार News in Hindi
मॉक वाइपर सांप, रसल वाइपर की तरह निकालता है डरावनी फुंफकार
0 comments: