Thursday, March 20, 2025

बीपीएससी मामले में खेसारी के सवाल पर बवाल, यूजर्स ने कमेंट की लगा दी झड़ी

Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के द्वारा एक्स हैंडल से पोस्ट के जरिए सवाल पूछने का मामले ने तूल पकड़ लिया है. उन्होंने ऐसा सवाल पूछा कि सोशल मीडिया पर लोग उनके पीछे ही पड़ गए. लोगों ने यहां तक कह दिया कि भोजपुरी में अश्लीलता खत्म करिए तब नेता बनने की कोशिश करिएगा. उधर, कुछ और यूजर्स ने लिखा, "समाजवादी वाला केक काटने से फुर्सत मिल गया क्या खेसारी भईया".

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/0KiX7B8

0 comments: