Wednesday, December 4, 2024

मस्जिद विवाद के माहौल में दिल को ठंडक देगी नालंदा के इस गांव की खबर

Communal Harmony: जहां देश में एक तरफ मस्जिदों को लेकर माहौल गरमाया हुआ है वहीं नालंदा जिले के इस गांव की यह खबर दिल को काफी ठंडक देने वाली है. यहां वर्षों से मस्जिद के रख-रखाव का काम हिंदुओं के द्वारा किया जा रहा है. बेनी गांव के इस मस्जिद में मंदिर की तरह हर शुभ काम से पहले लोग दर्शन करने और पीर बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं.

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/XU2MvoG

0 comments: