VIDEO: बिहार के बक्सर में इसाई मशीनरीयों के द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है. धर्म परिवर्तन का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. वह इस पूरे मामले में बक्सर एसपी शुभम आर्य ने बताया कि मामला बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र का है, जो लोग इस कार्यक्रम में आए थे सभी को थाने पर लाया गया और पूरे मामले की जांच की जा रही है. सिमरी थाना के नागपुरा गांव का यह मामला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चर्च के एक पादरी कुछ महिलाओं को गंगा स्नान कर कर उनकी सिंदूर को धुलवा रहा है, सिर पर हाथ लगाकर गंगा में डुबकी लगा रहा है. वीडियो के आधार पर सिमरी थाना पुलिस सभी को थाने लेकर के पहुंची हुई है.
from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/CHDWzAY
Home
Bihar
बिहार Latest News
बिहार News
बिहार News in Hindi
VIDEO: चर्च के पादरी ने महिलाओं को कराया स्नान, फिर किया धर्म परिवर्तन
0 comments: