Thursday, November 14, 2024

पीएम मोदी 150₹ के सिक्के करेंगे लॉन्च, 6640 करोड़ के योजनाओं की भी देंगें सौगात

PM Modi In Jamui: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल जमुई आ रहे हैं. यहां 6640 करोड रुपए के विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर डाक टिकट जारी करने के साथ उनकी स्मृति को सहेजने के लिए 150 रूपए के चांदी के सिक्के भी जारी करेंगे. मुंबई टकसाल में इस सिक्के को तैयार किया गया है.

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/qLeE5UT

0 comments: