Wednesday, October 2, 2024

अग्नि-5 या फतह में कौन ज्‍यादा ताकतवर, ईरान का इजरायल पर इसी मिसाइल से हमला

Agni-5 vs Fattah Ballistic Missile: इजरायल-हमास युद्ध गाजा से शुरू होकर लेबनान, ईरान और यमन तक पहुंच चुका है. इजरायल ने बेरूत में स्थित हिजबुल्‍लाह के हेडक्‍वार्टर पर एयर स्‍ट्राइक कर संगठन के प्रमुख हसन नसरल्‍लाह को मार डाला. इस अटैक में ईरान के प्रीमियर IRGC का एक सीनियर डिप्‍टी कमांडर भी मारा गया. ईरान ने इसके जवाब में इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें और रॉकेट दागे हैं. सबके मन में एक ही सवाल है- ईरान की फतह बैलिस्टिक मिसाइल कितनी घातक है? अग्नि-5 के मुकाबले तेहरान की यह मिसाइल कहां ठहरती है?

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/HvJdSyx

0 comments: