Wednesday, August 21, 2024

वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय कैंपस में भरा पानी, बीएड क्लास को 26 अगस्त तक बंद

विश्वविद्यालय के जीरो माइल स्थित परिसर में जलजमाव और कीचड़ होने से शिक्षा विभाग में बीएड की क्लास बाधित होने और नामांकन प्रभावित होने के मामले पर विवि प्रशासन ने संज्ञान लिया है. अब छह दिन के लिए ‌शिक्षा विभाग में क्लार क्लास स्थगित कर दी है।शिक्षा विभाग (बीएड) के निदेशक डॉ केके सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है.

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/rJ1UwiH

Related Posts:

0 comments: