Wednesday, March 8, 2023

रूस ने यूक्रेन में मचाई कितनी तबाही? दोनेस्तक की ये तस्वीरें देख समझ जाएंगे सारा हाल

रूसी युद्ध (Russia Ukraine War) के एक साल बाद, यूक्रेन (Ukraine) के दोनेत्‍स्‍क इलाके में दोनों पक्षों के सैकड़ों हताहतों के साथ-साथ कई शहर बर्बाद हो गए हैं. शहरों से नागरिक भाग चुके हैं. हजारों पालतू जानवरों की मौत हो गई है और कई शहरों में बुनियादी ढांचा नष्ट हो चुका है. यूक्रेन के दोनेत्‍स्‍क (Donetsk) इलाके में नष्ट शहर मारिंका की हवाई तस्वीरें युद्ध के परिणाम दिखाती हैं. यहां एक भी इमारत ऐसी नहीं है जो हमले से बच पाई हो. कभी खूबसूरत शहर रहा मारिंका में अब धूल, राख, मलबे और खंडहर के सिवा कुछ नहीं बचा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/rmGlC5y

0 comments: